Hindi NewsLocalRajasthanAlwarEight Companies Provide Jobs For 700 Youth, Four Departments Jointly Organize Fair To Give OpportunityAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपरोजगार मेला: 8 कंपनियों ने 700 युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराए, अवसर देने के लिए चार विभागों ने मिलकर लगाया मेलाअलवर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकरोजगार मेले में एक हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिश्ट्रेशन कराया है।अलवर में चार सरकारी विभागों ने मिलकर रोजगार शिविर लगाया। इसमें 700 लोगों को निजी कंपनियों में योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। इस मेले का आयोजन गोरमेंट आईटीआई, आरएसएलडीसी, रोजगार विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से मेले का आयोजन किया गया। यहां पर 8 निजी कंपनियों ने शिरकत की।रोजगार अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि 10वीं, 12वीं और बैकवर्ड क्लास वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास किया गया है। इसमें 1 हजार के करीब युवा आए हैं। इसमें सभी तरह की कंपनियां है। जैसे फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल्स, एग्रीकल्चर।भिवाड़ी में एमएसएमई के जरिए एससी-एसटी के बच्चों को नौकरी दिलाए जाने की कोशिश हो रही है। वहीं, हथकड़ शराब से जुड़े लोगों को भी नीमराणा की कंपनियों और फैक्ट्रियों में लगाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। यहां रोजगार देने वाली कंपनियों में युवाओं को आठ घंटे की ड्यूटी करनी होगी, इसके बदले कम से कम दस हजार रुपए की सीटीसी मिलेगी।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 09:28 UTC