मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा पर शुक्रवार को राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. राफेल मामले पर द हिंदू की रिपोर्ट का हवाला देकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने हमला बोला और एक बार फिर से दोहराया कि राफेल मामले में प्रधानमंत्री ने चोरी की है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के क्रम में जब राहुल गांधी से यह पूछा गया कि रॉबर्ट वाड्रा पर आपका क्या स्टैंड तो इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि मोदी सरकार को अगर उनकी जांच करनी है तो करे, मगर उन्हें राफेल के मामले पर भी जवाब देना चाहिए. राहुल ने कहा कि हम किसी भी जांच से नहीं डरते लेकिन सरकार राफेल की जांच से इतनी डरी हुई है कि वह इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है. अखबार की रिपोर्ट से साफ है कि प्रधानमंत्री फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत कर रहे थे.
Source: NDTV February 08, 2019 06:58 UTC