रॉन्ग साइड पर चल रही बस के सामने वो अपनी स्कूटी लेकर खड़ी हो गईं. सोशल मीडिया पर महिला की खूब तारीफ हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने बस का रास्ता रोका हुआ है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने पुष्टि की है कि महिला की गाड़ी की नंबर प्लेट केरल की है. (@jariwala_munaf) September 26, 2019ट्विटर पर लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनको साहसी महिला बता रहे हैं.
Source: NDTV September 27, 2019 05:03 UTC