यामी गौतम को हाल ही में लक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme Fashion Week 2019) में रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है. यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी रैंप वॉक से सबका दिल जीत लिया. यामी ने बॉलीवुड में 'विकी डोनर' से कदम रखा था, और तहलक मचा दिया था. 2012 में यामी गौतम ने बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना के साथ 'विकी डोनर' से डेब्यू किया था. इसके बाद यामी गौतम ने 2014 में 'एक्शन जैक्सन', 2015 में 'बदलापुर', 2016 में 'सनम रे' और 2017 में 'काबिल' में नजर आईं.
Source: NDTV January 31, 2019 12:00 UTC