वाराणसी (ब्यूरो)। आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट्स सेंटर के इनडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन स्थल का जायजा लेने डीएम एस राजलिंगम खुद पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां खिलाडिय़ों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाडिय़ों एवं उनके कोच को खाने-पीने और रहने आदि की समस्त व्यवस्थाएं समुचित तरीके से सुनिश्चित कराएं। कही कोई कमी न हो। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खिलाडिय़ों से भी व्यवस्थाओ के बाबत जानकारी ली. डीएम पहुंचे तो सुधर गई व्यवस्थाइसके साथ डीएम ने इवेंट ऑर्गेनाइजर को भी निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पूर्ण की जाएं। उन्होंने मौके पर एक-दो जगह बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इनडोर स्टेडियम की बैक साइड में बने फूड कोर्ट में खिलाडिय़ों के लिए रखी सूखी रोटी और ठंडी दाल के अलावा किचन में गंदगी के साथ अव्यवस्था को लेकर शनिवार को खबर प्रकाशित की थई। इसके बाद डीएम व कमिश्नर मौके पर पहुंचे। डीएम के निर्देश मिलते ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं। शनिवार को कही भी किसी तरह की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली.
Source: Dainik Jagran May 27, 2023 19:06 UTC