Hindi NewsLocalHaryanaThe Auto Overturned After Collided With The Nilgai, 2 year old Girl Died On The Spot On The Birthdayरेवाड़ी में जन्मदिन बन गया आखिरी दिन: सामने आई नीलगाय से टक्कर लगते ही ऑटो पलटा, 2 साल की बच्ची की मौत, मां-बहन को खरोंच तक नहीं आईरेवाड़ी 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकपेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो।हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बच्ची का जन्मदिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। 2 साल की बच्ची अपने बर्थडे पर ही काल का ग्रास बन गई। बच्ची अपने माता-पिता और 8 माह की छोटी बहन के साथ ऑटो में सवार होकर गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में मत्था टेककर वापस रेवाड़ी घर लौट रही थी। हादसे में उसके पिता को भी चोटें आई हैं। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।शहर के अजय नगर निवासी गुरुचरण शनिवार की सुबह अपनी पत्नी व दोनों बेटियों के साथ गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में दर्शन करके वापस ऑटो से रेवाड़ी लौट रहे थे। उनकी बड़ी बेटी रितिका (2) का जन्मदिन था, जबकि 8 माह की छोटी बेटी के शीतला माता मंदिर में बाल उतरवाने थे। लौटते समय रेवाड़ी के पटौदी रोड पर नहर के पास आगे चल रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे नीलगाय आ गई।टक्कर लगते ही नीलगाय उछलकर पीछे चल रहे उनके ऑटो के सामने आ गई, जिससे टकराने के बाद ऑटो पलट गया। ऑटो गुरुचरण खुद चला रहे थे। पलटने के बाद ऑटो सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसा। हादसे में 2 साल की रितिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरुचरण को चोटें आई। वहीं छोटी बहन और मां को खरोंच तक नहीं आई।
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 09:39 UTC