रेल पुलिस ने जब्त की अवैध विदेशी शराब - News Summed Up

रेल पुलिस ने जब्त की अवैध विदेशी शराब


संवाद सूत्र, मधुपुर : मधुपुर आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को स्टेशन पर हजारों रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की है। बताया गया कि मैसूर दानापुर समर स्पेशल ट्रेन आने की सूचना हुई। इस दौरान आरपीएफ के एएसआइ आरके पांडे टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर डयूटी कर रहे थे। इस दौरान दो नंबर प्लेटफार्म के पास एक लावारिस बैग नजर आया। बैग के बारे में आसपास मौजूद रेल यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने भी बैग के बारे में कुछ नहीं बताया। शंका होने पर बैग को जब्त कर आरपीएफ थाना ले जाया गया। वहां जांच करने पर उसके अंदर विदेशी शराब की बोतल ब्लेंडर स्प्राइट की दस बोतल, दो बकार्ड़ी की बोतल बरामद की गई। बताया जाता है कि ये शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। इस दौरान रेल पुलिस की नजर पड़ गई और तस्कर बैग छोड़कर भाग निकला। रेल पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये बैग किसका है। इस सिलसिले में रेल पुलिस ने अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।घर से नकदी सहित हजारों की चोरी : थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव के मंडल टोला स्थित एक नवनिर्मित घर से नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इस सिलसिले में सुनील कुमार चौरसिया के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया कि गांव के सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी व अमरेन्द्र चौरसिया ने घर के बांस की चाहरदिवारी को तोड़कर अंदर से पांच हजार नकद व 20 लकड़ी का पटरा चोरी कर लिया। उसके मुताबिक उन्हें चोरी करते हुए गांव के कई लोगों ने भी देखा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 11, 2021 17:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */