Hindi NewsBusinessCCI Approves Reliance Retail Future Group Deal Of Rupees 24,713 CroreAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपरिलायंस को मिलेगी मजबूती: CCI ने रिलायंस रिटेल-फ्यूचर ग्रुप सौदे को दी मंजूरी, 24713 करोड़ रुपए में हुई थी डीलनई दिल्ली 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकरिटेल सेक्टर में रिलायंस रिटेल को जेफ बेजोस की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से तगड़ा कंपटीशन मिल रहा है।रिलायंस रिटेल को मिलेगा फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग कारोबारअमेजन की अपील पर इस सौदे पर अंतरिम रोक लगा चुकी है सिंगापुर की मध्यस्थता अदालतकंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने शुक्रवार को रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप सौदे को मंजूरी दे दी। CCI ने एक ट्विट में कहा कि कमीशन ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग कारोबार की खरीदारी को मंजूरी दे दी है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप के इन कारोबारों को खरीदा है।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अगस्त में किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप को खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा 24,713 करोड़ रुपए में हुआ था। रिलायंस ने देश में रिटेल कारोबार के विस्तार के लिए यह सौदा किया था। रिटेल सेक्टर में रिलायंस रिटेल को जेफ बेजोस की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से तगड़ा कंपटीशन मिल रहा है।Commission approves acquisition of retail, wholesale, logistics & warehousing businesses of Future Group by Reliance Retail Ventures Limited and Reliance Retail and Fashion Lifestyle Limited pic.twitter.com/4WKdIrLHRP — CCI (@CCI_India) November 20, 2020रिलायंस को मिल जाएगा फ्यूचर ग्रुप के 1800 स्टोर्स का एक्सेसCCI से मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस रिटेल को फ्यूचर ग्रुप के देशभर में फैले 1800 स्टोर का एक्सेस मिल जाएगा। इसमें फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, FBB, ईजीडे, सेंट्रल फूडहॉल फॉर्मेट्स के स्टोर शामिल हैं। फ्यूचर ग्रुप के यह स्टोर देश के 420 शहरों में स्थित हैं। इस अधिग्रहण के तहत फ्यूचर ग्रुप कुछ खास कंपनियों का फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में विलय करेगा।ऐसे ट्रांसफर होगा कारोबारफ्यूचर ग्रुप का रिटेल और होलसेल कारोबार रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा। फ्यूचर ग्रुप के CEO किशोर बियानी का कहना है कि सभी हितधारकों जैसे कर्ज देने वालों, शेयरहोल्डर्स, क्रेडिटर्स, सप्लायर्स और कर्मचारियों के हित में कारोबार बेचने का फैसला लिया गया था।सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत लगा चुकी है रोकफ्यूचर ग्रुप-रिलायंस रिटेल सौदे के खिलाफ अमेजन ने सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत में केस दायर किया था। इस मामले में मध्यस्थता अदालत ने अमेजन के पक्ष में फैसला देते हुए सौदे पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके अलावा अमेजन ने बाजार नियामक SEBI, स्टॉक एक्सचेंज और CCI को पत्र लिखकर मध्यस्थता अदालत के फैसले को ध्यान में रखकर कार्यवाही करने को कहा था।दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची फ्यूचर रिटेलसिंगापुर की मध्यस्थता अदालत के फैसले के खिलाफ फ्यूचर रिटेल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फ्यूचर रिटेल ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि अमेजन शेयरहोल्डर नहीं है और उसका इस सौदे के कोई लेना-देना नहीं है। फ्यूचर रिटेल का कहना है कि सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत के अंतरिम फैसला की कोई वैल्यू नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 13:07 UTC