Dainik Bhaskar May 08, 2019, 03:36 PM IST1985 से 1994 के ट्रम्प के टैक्स रिटर्न के आधार पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का दावाट्रम्प की आय के मुकाबले घाटा इतना ज्यादा था कि इन 10 में से 8 साल उन्हें टैक्स भी नहीं देना पड़ा2016 में राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार में ट्रम्प ने खुद को चतुर और सौदेबाजी में माहिर बिजनेसमैन बताया थावॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 1985 से 1994 के बीच कैसिनो और रिएल एस्टेट के बिजनेस में 1.17 अरब डॉलर (8073 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ था। घाटे की वजह से ट्रम्प को इन 10 सालों में 8 बार कोई टैक्स भरने की जरूरत भी नहीं पड़ी। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवायटी) ने ट्रम्प के टैक्स रिटर्न्स से जुड़े आधिकारिक दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया है। ये दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। यह रिपोर्ट इसलिए अहम है क्योंकि 2016 में राष्ट्रपति के चुनाव के प्रचार में ट्रम्प ने खुद को कुशल कारोबारी और मोलभाव करने में माहिर बताया था।ट्रम्प को 2 साल में 50 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 09:19 UTC