रितेश देशमुख ने तमन्ना संग बनाया डिजिटल डेब्यू का 'प्लान', जानें- किस प्लेटफॉर्म पर हुआ पहली फ़िल्म का एलानRiteish Deshmukh Digital Debut इस फ़िल्म में पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है जो सोनम कपूर के साथ ख़ूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फ़िल्म बना चुके हैं।नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में शामिल रितेश देशमुख भी अब डिजिटल प्लेफॉर्म्स की ओर चल पड़े हैं। सोमवार को रितेश ने अपनी पहली फ़िल्म का एलान किया, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में रितेश के साथ तमन्ना भाटिया फीमेल लीड रोल में हैं। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।रितेश नेे फ़िल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करके घोषणा की कि नेटफ्लिक्स के साथ वो अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। हमारी नई फ़िल्म प्लान ए प्लान बी जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ ख़ूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फ़िल्म बना चुके हैं।वहीं, तमन्ना भाटिया ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- आपकी भावी योजनाएं क्या हैं? ज़्यादा मत सोचिए, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर प्लान ए प्लान बी आ रही है। आपके देखने का इंतज़ार है। बता दें, तमन्ना लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काम कर रही हैं। डिजिटल प्लटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली तमन्ना की भी यह पहली फ़िल्म है। हालांकि, वेब सीरीज़ में वो लगातार काम कर रही हैं। तेलुगु में 11th आवर और तमिल में नवम्बर स्टोरी से वो ओटीटी की दुनिया में क़दम रख चुकी हैं।प्लान ए प्लान बी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसकी कहानी एक मैचमेकर और डिवोर्स लॉयर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अपना एक सीक्रेट है। मैचमेकर को लगता है कि उसके अलावा हर किसी की शादी होनी चाहिए। जब इन दोनों की मुलाक़ात होती है तो फ़िल्म में मज़ेदार हालात पैदा होते हैं। फ़िल्म की स्टोरी रजत अरोरा ने लिखी है, जबकि इसे त्रिलोक मल्होत्रा और केआर हरीश ने प्रोड्यूस किया है।रितेश देशमुख आख़िरी बार 2020 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बाग़ी 3 में नज़र आये थे। इस फ़िल्म में रितेश ने टाइगर श्रॉफ के बड़े भाई का किरदार निभाया था। रितेश ने रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्मों के ज़रिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायी है। हाउसफुल सीरीज़, धमाल और मस्ती जैसी कामयाब रोमांटिक-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का वो हिस्सा रहे हैं।
Source: Dainik Jagran August 16, 2021 06:49 UTC