रिकॉर्ड मतदान के संकल्प के साथ भास्कर मेगा ट्रेड फेयर शुरू - News Summed Up

रिकॉर्ड मतदान के संकल्प के साथ भास्कर मेगा ट्रेड फेयर शुरू


दैनिक भास्कर व मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ शनिवार शाम काे बांगड़ स्कूल मैदान में हुअा। मेले की शुरुअात गणेश पूजन व शत प्रतिशत मतदान के साथ की गई। मेले का शुभारंभ एडीएम वीरेंद्रसिंह चाैधरी, एसडीएम राेहिताश्वसिंह ताेमर, जिला परिषद सीईअाे हरीराम मीणा, महिला बाल विकास अधिकारी विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक भागीरथ चाैधरी, डीईअाे माध्यमिक जगदीशचंद राठाैड़, बीडीअाे महेश चाैहान, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी द्वारा किया गया। मेला अायाेजक दिनेश गाैड़ व जितेंद्र अराेड़ा द्वारा अतिथियाें के स्वागत के साथ उनकाे मेला भ्रमण कराया गया। मेला 5 मई तक अायाेजित हाेगा। डोम में सजे घरेलू सामान एक ही जगह पर मिलेंगे। ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य पाली की जनता को अपने घरेलू उपयोगी उत्पाद व देश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही प्रांगण में उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना है।चटपटे व्यंजनों के साथ घरेलू सामान की करेंगे खरीदारी : अायाेजन समिति के दिनेश गाैड़ व जितेंद्र अराेड़ा ने बताया कि ट्रेड फेयर में चटपटे व्यंजनों के साथ शहरवासी घूमने का आनंद लेंगे। महिलाओं के लिए जहां सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की स्टॉल्स लगाई गई है। बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा बंधोई का कार्पेट, पानीपत के हैंडलूम, टेराकोटा के डेकोरेटिव आयटम, साजसज्जा के सामान, खुर्जा की क्रॉकरी, मेलामेंट क्रॉकरी की स्टालें भी लगाई जाएगी। मेले में काफी डिस्काउंट व कई आकर्षक स्कीम लांच करेंगे, जिसका फायदा जनता को मिलेगा। साथ ही कपड़े, ज्वैलरी, फैंसी, कॉस्मेटिक, पर्स, जूते-चप्पल, साड़ी, अचार-मुरब्बे, मुखवास आदि कई घरेलू उपयोगी सामान उचित मूल्यों में उपलब्ध होगा।पाली. भास्कर मेले मे दिप जलाकर पुजा करते कलेक्टर ।


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */