राेजगार से जुड़ी खबर: राजस्थान में बिजली कंपनियों ने 2370 पदों पर भर्ती के लिए फिर मांगे आवेदन, 7 से 21 जून तक भर सकेंगे फार्म - News Summed Up

राेजगार से जुड़ी खबर: राजस्थान में बिजली कंपनियों ने 2370 पदों पर भर्ती के लिए फिर मांगे आवेदन, 7 से 21 जून तक भर सकेंगे फार्म


Hindi NewsLocalRajasthanPower Companies In Rajasthan Again Sought Applications For Recruitment To 2370 Posts, Forms Will Be Able To Be Filled From June 7 To 21Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराेजगार से जुड़ी खबर: राजस्थान में बिजली कंपनियों ने 2370 पदों पर भर्ती के लिए फिर मांगे आवेदन, 7 से 21 जून तक भर सकेंगे फार्मजयपुर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतिकात्मक फोटो।राजस्थान की पांचों बिजली कंपनियों में इस साल फरवरी-मार्च में निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती में जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है उन्हें सरकार ने एक और मौका दिया है। सरकार अब इन पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए 7 जून से फिर आवेदन लेगी, जिसकी अंतिम तारीख 21 जून रहेगी। यह निर्णय आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए नियमों में किए संशोधन के चलते लिया है।राजस्थान बिजली कंपनियों की ओर से सहायक अभियन्ता (Aen. ), कनिष्ठ अभियन्ता (Jen. ), कनिष्ठ रसायनज्ञ, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं सूचना सहायक के कुल 1075 पदों पर और सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक सैकंड के 1295 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए इसी साल फरवरी और मार्च में आवेदन मांगे गए थे।जिन्होंने आवेदन किया उन्हें वापस नहीं भरना पड़ेगा फार्मईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को आयु एवं फीस में छूट का लाभ देने के लिए आवेदन वापस मांगे जा रहे हैं। इस दौरान जिन्होंने आवेदन नहीं भरा वह भी आवेदन भर सकेगा, चाहे वह किसी भी कैटेगिरी का क्यों न हो। इसके अलावा जिन्होंने पहले आवेदन कर फीस जमा नहीं कराई है, वे भी आवेदन कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थी ने पहले फार्म भर दिया उन्हें वापस फार्म भरने की जरूरत नहीं है। ईडब्ल्यूएस के ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में निर्धारित फीस के अनुसार फीस राशि जमा कराई है और अब दरों में कमी की जाती है तो अधिक भुगतान की गई राशि अभ्यर्थी को वापस लौटा दी जाएगी।राजस्थान में ही होगी परीक्षाइस निर्णय के साथ-साथ सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया है, जिससे अभ्यर्थियों की चिंता काफी हद तक दूर हो जाएगी। दरअसल इस भर्ती के लिए एजेंसी ने परीक्षा केन्द्र राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र सहित प्रदेश के अन्य राज्यों में भी बनाए थे। आखिर बार जब बिजली कंपनियों में भर्ती हुई थी, तब अधिकांश अभ्यर्थियों को राज्य से बाहर जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। इस बार सरकार ने सभी परीक्षा केन्द्र राजस्थान में ही बनाने और परीक्षाएं राज्य के अंदर ही करवाने का फैसला लिया है।पहले चरण में आए थे ये आवेदनराजस्थान में उत्पादन और प्रसारण निगम की ओर से जब भर्तियां निकाली थी, तब सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ रसायनज्ञ, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं सूचना सहायक के पदों लिए 24 फरवरी से 16 मार्च तक फार्म भरे गए थे। इस दौरान कुल 91 हजार आवेदन आए । वहीं, सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक एवं कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक सैकंड के पदों पर भर्ती के लिए 2 से 22 मार्च तक कुल 1.20 लाख आवेदन आए।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 13:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */