खास बातें कांग्रेस में शामिल होंगे आजाद डीडीसीए घोटाले के लगाए थे आरोप अरुण जेटली पर लगाए थे आरोपसांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.वो लंबे समय से बीजेपी से निलंबित चल रहे थे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा.' कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को 'अक्षम' बताया, इस्तीफे की मांग कीवहीं इस मामले में कीर्ति आजाद के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खड़े थे. बीजेपी को कीर्ति आजाद का जवाब, 'मुझ पर आरोप बेबुनियाद'
Source: NDTV February 18, 2019 04:18 UTC