राहुल गांधी की मीटिंग के बाद सैलजा का VIDEO वायरल: कहा- आलाकमान को निचले स्तर की समझ नहीं, 5 की जगह 8-10 सीटें जीतते - Rohtak News - News Summed Up

राहुल गांधी की मीटिंग के बाद सैलजा का VIDEO वायरल: कहा- आलाकमान को निचले स्तर की समझ नहीं, 5 की जगह 8-10 सीटें जीतते - Rohtak News


सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा।राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी थी। शायद लोगों ने उसे ठीक ढंग से पढ़ा नहीं।. हाईकमान को या तो नीचे की समझ नहीं, इंचार्ज को नीचे की समझ नहीं या फिर उन्होंने सबसे ठीक से बातचीत व फीडबैक नहीं लिया। वरना हम 5 की बजाय 8-10 सीटों की तरफ भी जा सकते थे। साफ नजर आ रहा है कि किस तरह एक तरफा मामला रहा।उन्होंने कहा कि राजनीति में वे भी और जगह के काम को देखते हैं। अपनी पार्टी में भी काम किया है। पूरी उम्र हो गई पार्टी का काम करते हुए। राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। किसी एक वर्ग को क्यों पीछे छोड़ा जाता है।यह वीडियो कुमारी शैलजा का करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह बयान उन्होंने हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। वहीं राहुल गांधी ने भी हरियाणा में चल रही गुटबाजी को लेकर फटकार लगाई थी। इसके बाद कुमारी शैलजा की वीडियो वायरल हो रही है।राहुल ने दी थी हिदायतदिल्ली में हुई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं को गुटबाजी भूल कर आगे बढ़ने की सीधी हिदायत दी थी। उन्होंने कहा है कि गुटबाजी किसी की भी सहन नहीं की जाएगी। सभी नेता यूनिटी बनाए। आक्रामकता के साथ जनता के मुद्दों के लिए लड़े, लोगों के बीच रहें और टिकट वितरण में सावधानी से काम लें।राहुल गांधी ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों, खासकर मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें। हरियाणा सरकार की खामियां को उजागर करें।विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक थी सैलजाहरियाणा में कुमारी सैलजा को मुख्यमंत्री का दावेदार माना जा रहा है। वे विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक थी। यह बात में कई बार का भी चुकी थी। लेकिन उन्हें सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ाया गया। सैलजा सिरसा से सांसद चुनी गई। इसके पीछे लोगों का कहना है कि उन्हें सीएम की दौड़ से बाहर करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ाया गया।हुड्डा गुट के खिलाफ अकेली पड़ती जा रही कुमारी सैलजाहरियाणा कांग्रेस में एसआरके व हुड्डा गुट में गुटबाजी चल रही है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करते रहते हैं। फिलहाल शैलजा कमजोर पड़ती जा रही है। क्योंकि एसआरके ग्रुप में शामिल किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। वही रणदीप सुरजेवाला केंद्र की राजनीति में सक्रिय है। हरियाणा में हुड्डा गुट के खिलाफ कुमारी शैलजा अकेली पड़ती जा रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 29, 2024 10:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...