चार लॉकडाउन में लगभग 67 दिन बंद रहने के बाद 1 जून से शहर खुलने जा रहा हैछूट 200 कंटेनमेंट एरिया और मध्य शहर की 8 लाख आबादी को छोड़ बाकी सब पर लागू होगीदैनिक भास्कर May 31, 2020, 06:00 AM ISTइंदौर. चार लॉकडाउन में लगभग 67 दिन बंद रहने के बाद 1 जून से शहर खुलने जा रहा है। ये छूट 200 कंटेनमेंट एरिया और मध्य शहर की 8 लाख आबादी को छोड़ बाकी सब पर लागू होगी। सोमवार से किराना, मोबाइल, लैपटॉप-कम्प्यूटर जैसी जरूरी सेवाओं के साथ निजी दफ्तर भी खोलने की तैयारी है। जिन इलाकों में 21 दिन से मरीज नहीं मिले हैं, ऐसे 160 एरिया को भी कंटेनमेंट से डिनोटिफाई किया जाएगा, ताकि थोड़ी राहत दी जा सके। कंटेनमेंट से लगे बफर एरिया में भी अधिक राहत नहीं मिलेगी।कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक, शहर को जोन-1 (मध्य शहर), जोन-2 (सिटी एरिया) और जोन-3 (आउटर सिटी 29 गांव वाली) में बांटकर सुविधाएं खोलेंगे। यह तय है कि जोन-1 में अभी केवल जरूरी सेवाएं ही मिलेंगी और आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस जोन की दुकानों को मंजूरी के बाद माल परिवहन की मंजूरी दी जाएगी। यहां निजी दफ्तर आदि भी नहीं खुलेंगे। केंद्र की गाइडलाइन के बाद रविवार को राज्य सरकार के दिशा-निर्देश आएंगे। फिर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में तय करेंगे कि कौन सी गतिविधि किस तरह शुरू की जाए।50 फीसदी तक खुल जाएगा शहरकलेक्टर ने बताया 25 फीसदी गतिविधि पहले ही शुरू कर दी, 25 फीसदी और हो जाएंगी। इसके बाद डॉक्टर, अफसरों की टीम बनाकर 8 जून तक नजर रखेंगे, इसके बाद आगे और छूट देंगे। लोगों की जागरूकता पर है कि वह किस तरह से संक्रमण से बचाव करते हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 23:48 UTC