Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurCorona Being Controlled In Udaipur, Infection Rate Reduced To 10%, 945 Returned Healthy On WednesdayAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराहत की खबर: उदयपुर में कंट्रोल हो रहा कोरोना, संक्रमण दर घटकर पहुंची 10%, बुधवार को 945 स्वस्थ होकर लौटे घरउदयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना जागरूकता के लिए चित्रकार कैलाश ने पेंटिंग को पहनाए मास्क।उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन अब कम होने लगी है। बुधवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 1 हजार 978 व्यक्तियों की कोरोना वायरस जांच करवाई गई थी। जिनमें से 1 हजार 777 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 201 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में कोरोनावायरस घटकर 10.16 प्रतिशत रह गई है।उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही कमी के साथ ही अब संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार में भी रफ्तार आने लगी है। शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 945 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 895 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 4 हजार 447 के आंकड़े पर रह गई है।बता दें कि पिछले 2 महीने से उदयपुर में कोरोना संक्रमण निरंकुश हो चुका था। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद संक्रमण दर बढ़कर 30% को पार कर गई थी। लेकिन पिछले 1 सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के बाद अब संक्रमण दर भी घटने लगी है। जो उदयपुर के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है।
Source: Dainik Bhaskar May 26, 2021 13:58 UTC