रायबरेली: पटाखा दगा कर टूटी पटरी पर जाने से रोकी पैसेंजर ट्रेन, दूसरी बार टला रेल हादसारायबरेली, जेएनएन। जिले स्थित लालगंज-उन्नाव रेलखंड पर शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से टला। रायबरेली पैसेंजर ट्रेन (54221) लालगंज स्टेशन से रघुराज सिंह की तफर चली।तभी कीमैन अख्तर अली ने किलोमीटर संख्या 118/55 अौर 118/6 के बीच पटरी चिटकी होने की सूचना दी। चटकी पटरी से पहले गेट संख्या 73 सी के पास पटरी पर पटाखा बांधकर व लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक लिया गया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। क्लैंप बांधकर काशन पर अन्य ट्रेनें निकली गई।दो दिन पहले भी टला ऐसा ही हादसागौरतलब हो कि गीते 20 दिसंबर को लछमनपुर से रामचंद्रपुर के बीच नौचंदी एक्सप्रेस (14512) टूटी पटरी से गुजरने से बाल-बाल बची। एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी, तभी पटरी टूटी होने की सूचना मिलने पर गाड़ी को वहीं रोक दिया गया। मरम्मत के लगभग सवा घंटे बाद एक्सप्रेस को रवाना किया गया।Posted By: Anurag Gupta
Source: Dainik Jagran December 22, 2018 08:45 UTC