रायपुर / नींद से जगाकर पुलिस ने पकड़े 196 बदमाश, कराई गई परेड - News Summed Up

रायपुर / नींद से जगाकर पुलिस ने पकड़े 196 बदमाश, कराई गई परेड


राजधानी की पुलिस ने रविवार को पकड़ गए 196 बदमाशों की परेड निकाली। पकड़े गए बदमाशों में स्थाई वारंटी, अस्थाई वारंटी से लेकर उठाईगिरे, अड्‌डेबाज, चाकूबाज और निगरानी बदमाश जैसे शामिल थे। पुलिस ने इन सभी बदमाशों को शनिवार देर रात नींद से जगाकर गिरफ्तार किया।दरअसल, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ समय से आपराधिक वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है। पुलिस के हाथ कई मामलों में अभी तक खाली हैं। तमाम जद्दोजहद करने के बावजूद पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है।ऐसे में शनिवार को शहर में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। रात करीब 11 बजे से 2 बजे तक चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने 200 के करीब बदमाशों की धर पकड़ की। कई ऐसे भी बदमाश थे जो पुलिस को गश्त के दौरान मिले ताे कई को नींद से जगाकर पकड़ा गया।अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी को लेकर दोपहर करीब 12 बजे सिविल लाइंस स्थित कंट्रोल रूम पहुंची और उनकी परेड कराई गई। पुलिस का कहना है कि मकसद साफ है कि लोग भी इन्हें पहचान कर सचेत रहें।


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */