रामलीला मैदान में ठंड से बचाव को अलाव: समिति अध्यक्ष और प्रधान प्रत्याशी ने सहयोग किया, अलाव से कई लोगों को मिली र - Kurauna(Rajatalab) News - News Summed Up

रामलीला मैदान में ठंड से बचाव को अलाव: समिति अध्यक्ष और प्रधान प्रत्याशी ने सहयोग किया, अलाव से कई लोगों को मिली र - Kurauna(Rajatalab) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiKuraunaVaranasi News, Latest Varanasi News, Varanasi Dainik Bhaskar News, Dainik BhaskarBonfires Lit At Ramlila Maidan To Ward Off The Coldरामलीला मैदान में ठंड से बचाव को अलाव: समिति अध्यक्ष और प्रधान प्रत्याशी ने सहयोग किया, अलाव से कई लोगों को मिली रमोकिम हशमी | कुरौना(राजातालाब), वाराणसी 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकआग तापते लोग।परमानंदपुर स्थित रामलीला मैदान में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। यह पहल रामलीला समिति के अध्यक्ष विकास चंद पटेल और उनके सदस्यों द्वारा की गई है, ताकि स्थानीय लोगों और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।इस व्यवस्था में रामलीला समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम प्रधान प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा और केसरी नंदन अखाड़ा के अध्यक्ष संजय पहलवान ने भी सहयोग किया। समिति के सदस्यों में कन्हैया शर्मा, शिव बदन वर्मा, डॉ. शीतल प्रसाद, एडवोकेट मुश्ताक आलम और अनिल मास्टर शामिल हैं।अलाव के पास बैठकर स्थानीय निवासी और राहगीर अपने हाथों और पैरों को गर्म करते हैं। इनमें अख्तर हाशमी, फूलचंद, सुरेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी मनोज कुमार, साहिल नेता, विनेश केसरी और ओमप्रकाश राजभर जैसे लोग शामिल हैं। बढ़ती ठंड के बीच यह अलाव उन्हें काफी आराम पहुंचा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 08:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */