रामपायली मेले में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन - News Summed Up

रामपायली मेले में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन


रामपायली मेले में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजनरामपायली/वारासिवनी (नईदुनिया न्यूज)। भगवान श्रीराम के चरण कमल की पावन नगरी रामपायली में आयोजित भव्य कार्तिक पूर्णिमा के मेले के अवसर पर रात्रि मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें गत रात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन श्रीराम बालाजी मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें हंसी के ठहाके से पूरा मेला गुंजायमान हो गया। सर्वप्रथम अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में पधारे सभी कवियों का पुष्पहार व भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज टेंभरे का पुष्पगुच्छ देकर ग्राम प्रधान वीणा शुक्ला ने सत्कार किया। उसके बाद मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया और सर्वप्रथम मां वीणावादिनी का वाचन कवियत्री अर्चना अर्चन जबलपुर द्वारा किया गया।इन कवियों ने अपनी कविताओं से हंसायाः श्रीराम बालाजी मेला समिति के अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह सिसौदिया ने बताया कि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में कवि अशोक नागर उज्जैन, काशीपुरी कुंदन राजिम, मुंहफट पदम लोचन रायपुर, गजराज महंत भिलाई, आचार्य जय सियाराम सफर जौनपुरी, देवेंद्र परिहार बिलासपुर, अर्चना अर्चन जबलपुर, कपिल जैन मुंबई, जूनियर एहसान कुरैशी मुंबई पहुंचे थे। जिन्होंने अपने अपने अंदाज में उपस्थित श्रोताजनों को हंसी के ठहाके के लिए मजबूर कर दियाए जो जहां था वह वही हंस पड़ा। पूरे मेले को कवियों के अंदाज ने हंसी से लोटपोट कर दिया। विशेषतः हास्य कवियों ने कवि सम्मेलन में ऐसा समा बांधा कि लोग अपनी जगह से खिसक नहीं पाए और तालियों की गूंज में समस्त कवियों का हौसला अफजाई करते रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य जय सियाराम सफर जौनपुरी द्वारा अपने बेबाक अंदाज में देर रात तक किया गया। ने अंत में सभी कवियों एवं श्रोताजनों का आभार व्यक्त किया।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 26, 2021 03:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */