राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम से पहले आवंटित सरकारी आवास को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंउन्होंने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि जब यह आवास पूरी तरह खाली हो जाए तो सरकार उसके कुछ हिस्से की खुदाई कराए। उन्होंने दावा किया कि इस आवास परिसर में कई तहखाने बनाए गए हैं। नीरज कुमार ने दावा किया कि राबड़ी देवी के सरकारी आवास में जमीन के दस्तावेज, रुपया और आभूषण छिपा कर रखे गए हैं। संभव है कि तहखाना से सामान निकालने के कारण ही आवास खाली करने में देरी हो रही है।मालूम हो कि राबड़ी देवी को सर्कुलर रोड स्थित 10 नम्बर आवास पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आवंटित किया गया था। बाद में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास देने की सरकारी नीति बदल गई। अभी वह विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं। इस हैसियत से उन्हें हार्डिंग रोड स्थित 39 नम्बर आवास आवंटित किया गया है।सामानों की मात्रा हो रही रिकॉर्ड राबड़ी देवी अपने पुराने सरकारी आवास को खाली कर रही हैं। उनका समान सरकारी और निजी आवास में भेजे जा रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि 10 नम्बर आवास खाली करने में राबड़ी देवी को इसलिए परेशानी हो रही है, क्योंकि आवास परिसर के बाहर पटना नगर निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Source: Dainik Jagran December 26, 2025 15:36 UTC