राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब दे सकते हैं राहुल गांधी - News Summed Up

राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब दे सकते हैं राहुल गांधी


नई दिल्ली, एएनआइ। राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल को सुनवाई है। सुनवाई से एक दिन पहले राहुल गांधी सोमवार को जवाब दाखिल कर सकते हैं। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। राहुल के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को राहुल की ओर से सफाई देने की उम्मीद है। राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का कहा था।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दस अप्रैल को नामांकन के बाद मीडिया के समक्ष राफेल सौदे को लेकर चौकीदार चोर है का बयान दिया था। राहुल का यह बयान जब मीडिया में आया तो भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। चुनावी रैलियों में राहुल गांधी राफेल से जुड़े झूठे बयान देते रहते हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि, 'अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है।'Posted By: Dhyanendra Singh


Source: Dainik Jagran April 22, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...