द हिंदू का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सरकार ने यह बात छुपाई. एन राम ने NDTV से कहा, "पहले ये ध्यान दें कि इतनी अहम जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को नहीं दी. राहुल गांधी ने द हिंदू अख़बार की रिपोर्ट का ज़िक़्र करते हुए कहा कि अख़बार ने पीएम मोदी की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि द हिंदू ने ये नहीं बताया कि रक्षा मंत्री इस ऐतराज़ को खुद ख़ारिज कर चुके थे. उस समय के रक्षा सचिव जी मोहन ने भी द हिंदू अखबार की ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रक्षा मंत्रालय की आपत्ति का क़ीमतों से कोई लेना-देना नहीं था.
Source: NDTV February 08, 2019 17:48 UTC