राजस्थान / शादी में भात देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 9 लोग घायल - News Summed Up

राजस्थान / शादी में भात देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 9 लोग घायल


Dainik Bhaskar May 03, 2019, 10:22 AM ISTमृतक मनीष परिवार के लोगो के साथ बुआ के लड़के की 6 मई को होने वाली शादी से पहले भात देने गया थाधौलपुर. शुक्रवार अल सुबह शादी में भात देकर घर लौट रहे ट्रैक्टर सवारों को तेज गति से आते ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हादसे में घायल हुए एक युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। इस दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मृतक मनीष(19) परिवार के लोगो के साथ बुआ के लड़के की 6 मई को होने वाली शादी से पहले भात देने गया था। भात देने के बाद परिवार के सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर वापस दिहौली थाना क्षेत्र के अट्टा का पूरा गांव में लौट रहे थे। सुबह तकरीबन 3 बजे सदर थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 3 पर तोर गांव के पास पीछे से तेज गति से ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली में सवार मनीष सहित परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिनमे से घायल मनीष ने उपचार के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया| जिसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों द्वारा तहरीर पर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है|इनका चल रहा इलाजहादसे में घायल हुए एक ही परिवार के मीना(32), रामलखन(30), शिवजी(18), रामबाई(28), सोनदेई(35), नेकराम(35), दिलीप(19), मेघ सिंह(40) और बेनीराम(45) का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।फोटोज और कंटेंट- नीरज नरवार


Source: Dainik Bhaskar May 03, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...