Dainik Bhaskar May 03, 2019, 05:38 PM ISTकांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया कि यूपीए के शासन में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीमोदी ने कहा- कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में तो आतंकियों और पाक को भी पता नहीं लगा'जब कागज और वीडियो गेम में ही सर्जिकल स्ट्राइक करनी हो तो 6 हों या 3, 20 हों या 25, झूठे लोगों को क्या फर्क पड़ता है'जयपुर. इससे पहले मोदी ने करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के हिंडौन में जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि आतंकियों से निपटने के भाजपा और कांग्रेस के तरीके की तुलना नहीं हो सकती। कांग्रेस तो यह कह रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के वक्त ही वैश्विक आतंकी घोषित क्यों किया गया? क्या इसके लिए यूएन को नामदारों से पूछना था? मोदी अब बीकानेर में भी चुनावी जनसभाएं करेंगे। हिंडौन में 40 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की सभा हुई। इससे पहले यहां केवल चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी ने चुनावी सभाएं की थी।'तूफान प्रभावित राज्यों को एक हजार करोड़ रु दिए'"पांच साल पहले पूरे देश ने, राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था।" "राष्ट्रवाद से ओतप्रोत माटी के लालों ने राज्य की सभी की सभी सीटें भाजपा को दी थीं। आपकी उम्मीदों पर यह सेवक खरा उतरा कि नहीं? हमारे हेडक्वार्टर में इसका फैसला हुआ है क्या?"
Source: Dainik Bhaskar May 03, 2019 05:08 UTC