राजस्थान / दुबई से आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट का टायर हवा में फटा, जयपुर में लैंडिंग - News Summed Up

राजस्थान / दुबई से आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट का टायर हवा में फटा, जयपुर में लैंडिंग


Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 05:13 PM ISTस्पाइसजेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट (एसजी 58) में 189 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षितलैंडिंग के पहले जयपुर एटीसी को विमान के पिछले हिस्से का एक टायर फटे होने का पता चलादुबई वापस जाने वाले यात्रियों ने की विमान बदलने की मांगजयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। दुबई से आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट के लैंडिंग से कुछ देर पहले पता चला कि दाहिने हिस्से का एक टायर फटा हुआ है। जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने इसकी सूचना फ्लाइट के पायलट को दी। इसके बाद जयपुर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। अब इसी फ्लाइट से दुबई लौटने वाले लोग विमान बदलने की मांग कर रहे हैं।स्पाइस जेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट (एसजी 58) में 189 यात्री सवार थे। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग से पहले एटीसी को टायर फटे होने का आभास हुआ। इसके बाद पायलट को सूचित कर सुबह 9 बजे लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर आए।यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामाअब जयपुर-दुबई फ्लाइट एसजी 57 से दुबई जाने वाले लोग हंगामा किया। यात्रियों ने विमान बदलने की मांग की। दुबई से जो विमान जयपुर आता है, वही विमान वापस भी जाता है।


Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 07:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...