Dainik Bhaskar Feb 17, 2019, 02:37 AM ISTइन छात्राओं ने शुक्रवार रात केक काटकर जश्न मनाया थादूसरे मामले में सैनिकों को रेपिस्ट बताने पर प्रिंसिपल सस्पेंडचंदवाजी (जयपुर). जयपुर के चंदवाजी स्थित निम्स यूनिवर्सिटी में जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं की ओर से पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जश्न मनाने के मामले में 4 छात्राएं निलंबित की गई हैं। इन छात्रा-छात्राओं ने शुक्रवार रात केक काटकर जश्न मनाया था।इसका पता चलते ही स्थानीय छात्र-छात्राएं भड़क गए। शनिवार सुबह कई संगठनों के लोग यूनिवर्सिटी पहुंच गए और स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ यूनिवर्सिटी गेट पर धरने पर बैठ गए। बाद में निम्स प्रशासन ने 4 कश्मीरी छात्राओं बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, बी फार्मा द्वितीय वर्ष की इकरा, बीएससी ओटी द्वितीय वर्ष की जोहरा नजीर और बीएससी आरआईटी द्वितीय वर्ष की छात्रा उजमा नजीर काे निलंबित किया। उधर, यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट प्रबंधक सुशीला साहर व जनसंपर्क अधिकारी दिनेश भार्गव ने कहा कि मैनेजमेंट प्रबंधक की ओर से इन चारों छात्राओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।वहीं, प्रतापगढ़ जिले के कुणी उमा स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इकराम अजमेरी पर एक दिन पहले प्रार्थना सभा के दौरान सैनिकों को रेपिस्ट बताने सहित अन्य आरोप सामने आए। इसको लेकर लोगों ने शनिवार को पांच घंटे तक मंदसौर हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता और आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे डीईओ ने कलेक्टर सहित निदेशक को मेल पर पत्र भेज घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद निदेशक ने दोपहर में प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के साथ ही मुख्यालय बीकानेर करने के आदेश जारी किए। डीईओ के आदेश पढ़कर सुनाने पर जाम खोला गया। पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।लोगों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह कुणी स्कूल में स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा के दौरान दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रिंसिपल इकराम अजमेरी ने प्रार्थना सभा के दौरान ही सैनिकों को रेपिस्ट बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि देने की कोई जरूरत नहीं है। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस पर शाम को ही आक्रोशित लोगों ने शनिवार को स्कूल पहुंच आक्रोश जताने का निर्णय लिया था।सस्पेंशन ऑर्डर देख लेने के बाद ही लोगों ने रास्ता खोलाडीईओ ने पत्र भेजने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल को फोन पर स्थिति से अवगत करवाया। इस पर अवकाश के बावजूद निदेशक ने आरोपी प्रिंसिपल मोहम्मद इकराम अजमेरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही निलंबन काल में मुख्यालय बीकानेर करने के आदेश जारी कर ईमेल भेजी। ईमेल मिलने के बाद डीईओ शांतिलाल शर्मा ने आदेश की प्रिंट निकालने के बाद आमजन के बीच पहुंच पढ़कर सुनाई। इसके बाद लोगों ने रास्ता खुलवा दिया।
Source: Dainik Bhaskar February 16, 2019 21:00 UTC