राजस्थान में वैक्सीन का संकट: 4 दिन में आई 15.32 लाख डोज आज हो जाएगी खत्म, राज्य में 600 से भी कम साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा - News Summed Up

राजस्थान में वैक्सीन का संकट: 4 दिन में आई 15.32 लाख डोज आज हो जाएगी खत्म, राज्य में 600 से भी कम साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा


Hindi NewsLocalRajasthanRajasthan COVID Vaccine Crisis Update; Jaipur News | 15.32 Lakh Doses Will End Todayराजस्थान में वैक्सीन का संकट: 4 दिन में आई 15.32 लाख डोज आज हो जाएगी खत्म, राज्य में 600 से भी कम साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहाप्रतीकात्मक फोटो।राजस्थान में तीन दिन के बाद आज फिर वैक्सीनेशन बंद होने की स्थिति बन गई है। 15 से 18 जुलाई तक अलग-अलग चरण में आई 15.32 लाख डोज में से अब पूरे प्रदेश में 1.75 लाख डोज से भी कम बची है। ऐसे में बुधवार से राज्य में लगभग सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद हो जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिले डेटा के मुताबिक पिछले तीन दिनों में राज्य में 12.43 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन का स्टॉक कम होने के कारण आज पूरे राज्य में 600 से भी कम साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है।प्रदेश के 33 में से 6 जिले तो ऐसे हैं जहां आज वैक्सीनेशन बिल्कुल बंद है। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है, जहां किसी भी सरकारी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लग रही। हालांकि कुछ प्राइवेट सेंटर पर लोग पैसे देकर जरूर वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन जो लोग सरकारी सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें बिना टीका लगवाए निराश होकर लौटना पड़ा। जयपुर के अलावा झालावाड़, हनुमानगढ़, कोटा, झुंझुनूं, सीकर में भी टीके नहीं लग रहे।आज वैक्सीन आने की संभावना कमचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो आज वैक्सीन आने की संभावना कम है। ऐसा रहा तो बुधवार को राज्य में वैक्सीनेशन प्रोग्राम ठप्प हो जाएगा। क्योंकि आज केवल अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित कई ऐसे जिले हैं, जहां वैक्सीन की डोज नाममात्र की बची है। वहीं, अन्य शेष जिलों में भी वैक्सीन का स्टॉक इतना ही बचा है कि आज ही लग सकेगी।अब तक 2.90 करोड़ डोज लगेराजस्थान में जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से अब तक पूरे राज्य में 2 करोड़ 32 लाख 98 हजार लोगों को 2.90 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 57.10 लाख लोग ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जिले वार स्थिति देखे तो जयपुर फर्स्ट में अब तक सबसे ज्यादा 15.21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि सबसे कम वैक्सीन जैसलमेर जिले में लगी है, यहां अब तक करीब 2.34 लाख लोग ही वैक्सीनेशन के दायरे में आए है।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 06:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...