राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: दौसा में महिला ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर जान दी, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचाया - News Summed Up

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: दौसा में महिला ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर जान दी, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचाया


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDausaWoman With Five Children Jumps In Front Of Train, Two Children Three Children Including Woman Dies In Dausa RajasthanAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना: दौसा में महिला ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर जान दी, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचायामंडावर में पटरियों के पास पड़े शव। बच्चियों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वह अपनी 5 बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली। मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है। उसकी उम्र 34 साल है। वह बावड़ीखेड़ा की रहने वाली है। उसका पति खेमराज मीणा मंडावर इलाके में ही रेलवे गेटमैन है।चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचेबताया जा रहा है कि विनीता अपनी बेटियों कोमल (10), अमनी (8), पायल (2), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी। आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया। इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई। जबकि परी और कोयल बच गईं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।परी और कोयल।मां का हाथ छुड़ाकर दो बेटियों ने बचाई जानमदर्स डे के एक दिन बाद हुई इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है। हादसे से पहले मां का हाथ छुड़ाकर ट्रेन की चपेट में आने से बची दो बच्ची परी और कोयल घटना के बाद गुमसुम हैं। पुलिस थाने में बैठी दोनों मासूम रो रही थीं, बेहद भावुक चेहरा बनाए ये बेटियां काल के गाल में समाने से तो बच गईं, लेकिन इनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है।पति को शराब की लत थी, इसलिए दोनों में अनबन रहती थीपुलिस के अनुसार मृतका विनीता अपने पति खेमराज के साथ मंडावर कस्बे में ही किराये पर कमरा लेकर रहती थी, लेकिन पति द्वारा शराब का सेवन करने से दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच अनबन हुई थी। जिसके बाद मृतक विनीता बच्चों को लेकर बावड़ीखेड़ा गांव जाने की कहकर घर से निकली और ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */