खास बातें राजस्थान में 40 आईएएस, आठ आरएएस अधिकारियों के तबादले गहलोत सरकार बनने के बाद हुए तबादले मंगलवार को किए गए तबादलेराजस्थान में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद पहली प्रशासनिक फेरबदल में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों और आठ राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किये गये. पर्यटन और वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है. रांका को रीको के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. राजस्व, उपनिवेशन,सैनिक कल्याण विभाग के शासन सचिव अजिताभ शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव और चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव राजन विशाल को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अंतर सिंह नेहरा और शाहीन अली खान को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
Source: NDTV December 18, 2018 20:15 UTC