Hindi NewsLocalRajasthanIn The Last 24 Hours, 8398 New Patients Were Found, After One Month 10 Thousand Cases Were Received; Death Toll Crosses 7 ThousandAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान में कोरोना पर राहत की खबर: एक महीने बाद एक दिन में मिले 10 हजार से कम संक्रमित, 34 दिन बाद सबसे कम 11% रही पॉजिटिविटी रेटजयपुर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान में मंगलवार को कोरोना पर एक अच्छी और एक बुरी खबर है। अच्छी खबर है कि राज्य में एक महीने बाद एक दिन में कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं। यहां 24 घंटे में 8,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। एक बुरी खबर ये है कि प्रदेश में मंगलवार को मौतों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई।राजस्थान में सबसे कम 2 मरीज जालौर में मिले हैं। यहां मंगलवार को 1,369 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से केवल 2 ही पॉजिटिव निकले। सबसे ज्यादा संक्रमित केस 2,676 जयपुर में मिले। जयपुर में संक्रमण की दर 20 फीसदी से कम रही, जबकि मौत की संख्या 35 रही। जयपुर के अलावा जोधपुर में 620 और उदयपुर 550 केस मिले हैं। इसके तीन जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या 500 से कम रही है। प्रदेश में रिकवरी बढ़ने का असर अस्पतालों पर भी दिखने लगा है। राज्य के सबसे बड़े कोविड केयर अस्पताल RUHS में अब मरीजों जिन 20-25 मरीजों को ओपन एरिया में बैड लगाकर इलाज किया जा रहा था उन्हे वहां से हटाकर अब वार्डो में शिफ्ट कर दिया है।34 दिन बाद संक्रमण दर सबसे कमराज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या कम आने से संक्रमण की दर रही। करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर सबसे कम रही। पूरे राज्य में 74,896 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 8,398 लोग संक्रमित निकले हैं। इसके चलते संक्रमण दर 11 फीसदी दर्ज हुई। जिलेवार स्थिति देखे तो 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है।मौत की संख्या 7 हजार के पार राज्य में 146 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है। सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है।प्रदेश में आई ढाई लाख कोरोना वैक्सीनराज्य में मंगलवार को कोरोना की ढाई लाख वैक्सीन भी पहुंची है। इसमें कोवैक्सीन की एक लाख और कोवीशील्ड की 1.50 लाख डोज जयपुर पहुंची। इस तरह राज्य को अब तक करीब 1.65 करोड़ डोज वैक्सीन की मिल चुकी है, जिसमें से 18 से 44 एज ग्रुप के लिए 12.60 लाख वैक्सीन की डोज आ चुकी है।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 15:15 UTC