Hindi NewsLocalRajasthanNewly Infected 29 And Death Cases Increased By 192 Percent In May Compared To April; The Markets Will Open In The State With A New Guideline From TomorrowAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान में कोरोना को लेकर राहत की खबर: 56 दिन बाद 24 घंटे में मिले सबसे कम 1,498 पॉजिटिव केस; 2 जून से नई गाइडलाइन के साथ खुलेंगे बाजारजयपुर 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकRUHS का इमरजेंसी एरिया, जहां सभी बेड्स अब खाली पड़े हैं। कोई भी मरीज वेटिंग में नहीं है।राजस्थान में 17 दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 24 घंटे में राज्य में 1,498 नए संक्रमित मिले हैं, जो पिछले माह 2 अप्रैल के बाद अब तक आए केसों में सबसे कम हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक जून से नई गाइडलाइन और कुछ छूट के साथ प्रदेश में सभी तरह के बाजारों का सुबह 6 से सुबह 11 बजे तक खोलने का निर्णय किया है।मई के 31 दिन के अंदर प्रदेश में 3,41,957 लाख लोग संक्रमित हुए, जबकि 4146 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। अप्रैल की तुलना में मई में संक्रमित केस 29 फीसदी, जबकि मौत 192 फीसदी ज्यादा आए।कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों ने डरायाकोरोनाकाल में किसी भी महीने आए संक्रमित केसों में इस बार मई सबसे ऊपर रहा है। पिछले महीने अप्रैल में 2,64,852 लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन इस नये केसों की संख्या 77,105 बढ़कर 3,41,957 पर पहुंच गई। सबसे डराने वाले आंकड़े मौत के रहे। पिछले साल मार्च 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक जितनी मौत इस बीमारी से बीते 14 माह में हुई, उसकी 98 फीसदी मौत तो अकेले मई में हो गई। 13 माह के अंदर राज्य में इस बीमारी से कुल 4239 लोगों की जान गई थी, जबकि मई के अंदर 31 दिन में ही 4146 लोगों की जान चली गई।आज 3 फीसदी बढ़ी संक्रमण दर, टेस्ट भी सबसे कमराज्य में आज कोरोना की स्थिति देखे तो प्रदेश में 20,040 लोगों के ही सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 1498 लोगों के सैंपल पॉजिटिव निकले। इसके चलते संक्रमण की दर जो पिछले तीन दिन से 6 फीसदी से भी कम थी, वह आज बढ़कर 7 फीसदी को पार कर गई। राज्य में आज सबसे ज्यादा 220 केस जयपुर में मिले है, जबकि 18 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।धौलपुर में आज एक भी संक्रमित नहींराज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ जब किसी जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला हो। धौलपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। धौलपुर के अलावा टोंक, सिरोही, करौली, जालौर, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमित केस सिंगल डिजीट में आए हैं। वहीं जयपुर के अलावा झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर और अलवर ऐसे जिले है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक हैं।8 हजार मरीज हुए रिकवर, एक्टिव केस भी घटेराज्य में आज मरीजों की रिकवरी भी अच्छी रही। आज कुल 8 हजार मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। सबसे ज्यादा 1503 मरीज जयपुर में ठीक हुए, जिसके चलते यहां एक्टिव मरीज 10 हजार से भी कम हो गए। इसके अलावा सीकर में 903, जोधपुर में 596 और बीकानेर में 449 मरीज ठीक हुए। रिकवरी मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक्टिव केस भी कम आ रहे हैं। आज पूरे राज्य में एक्टिव केस घटकर 42,654 रह गए। प्रदेश की रिकवरी रेट 94.57 फीसदी पर पहुंच गई।
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2021 15:46 UTC