MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra: 15 मार्च, 2024 यानी की आज शुक्रवार के दिन की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का कारवां राजस्थान के अजमेर जिले देवनगर गांव में पहुंचा. उत्तर भारत के क्षेत्रों में यात्रा को किसानों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि राजस्थान में अजमेर जिले में इस यात्रा को कृषि विज्ञान केंद्र, अजमेर के केवीके प्रमुख धर्मेंद्र भाटी का सहयोग प्राप्त हुआ. राजस्थान में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'राजस्थान के अजमेर में आज यानी की 15 मार्च, 2024 के दिन 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का कारवां पहुंचा. वहीं, यात्रा के दौरान कृषि जागरण की टीम ने किसानों को बताया कि कैसे कृषि जागरण पिछले 27 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा है.
Source: Dainik Jagran March 15, 2024 18:39 UTC