बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस ने रविवार से जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. इस जन जागरण के माध्यम से लोगों को बताएंगे कि किस तरह महंगाई घटाने का नाम लेकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने महंगाई इस कदर तक बढ़ा दी कि गरीब का जीना तक मुश्किल हो गया है. बुजुर्ग ने की लापता बेटे को खोजने की फरियाद, मंत्री बोले- अबतक कहां मरा पड़ा था? जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अधिक थी, तब भी देश में तेल के दाम कम थे. वहीं, बीजेपी में कच्चे तेल के दाम कम होने पर भी तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
Source: Dainik Jagran November 14, 2021 13:38 UTC