राजनीति / नीतीश के बयान पर वार-पलटवार, महागठबंधन ने सीएम का फूंका पुतला - News Summed Up

राजनीति / नीतीश के बयान पर वार-पलटवार, महागठबंधन ने सीएम का फूंका पुतला


महागठबंधन का आरोप-नीतीश ने किया गलत भाषा का प्रयोग, तुरंत माफी मांगेंजदयू ने किया पलटवार, कहा-अपना हित साधने में लगे हैं महागठबंधन के नेताDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 08:12 PM ISTपटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ महागठबंधन ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर नीतीश का पुतला फूंका वहीं जदयू ने कहा कि महागठबंधन के नेता जनता के पक्ष में कोई रैली निकालते तो अच्छा रहता।सड़क छाप कहने वालों को जनता सड़क पर ला देगीराजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नीतीश पर भाषा के प्रयोग में मर्यादा के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को सड़क छाप और उपेंद्र कुशवाहा को नीच कहा है। जिसे नीतीश सड़क छाप कहते हैं वे उन्हें सड़क पर ले आएंगे। जनादेश का अपमान कर भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार को जनता चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी।अपना हित साधने में लगे हैं सभी नेतामहागठबंधन के आरोप पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वे जनता की भलाई का कोई मुद्दा उठाते तो ज्यादा अच्छा रहता। महागठबंधन के सभी नेता अपना हित साधने में लगे हैं। उनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं हैं। नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो विशिष्ट कार्यशैली और संवाद के लिए जाने जाते हैं। वे कभी अपशब्द का प्रयोग नहीं करते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */