राजनीतिक नियुक्ति का दौर शुरू: उदयपुर की सलूंबर नगर पालिका में छह पार्षद मनोनीत, स्वायत शासन विभाग ने जारी किया आदेश - News Summed Up

राजनीतिक नियुक्ति का दौर शुरू: उदयपुर की सलूंबर नगर पालिका में छह पार्षद मनोनीत, स्वायत शासन विभाग ने जारी किया आदेश


Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurSix Councilors Nominated In Salumbar Municipality Of Udaipur, Autonomous Government Department Issued Orderराजनीतिक नियुक्ति का दौर शुरू: उदयपुर की सलूंबर नगर पालिका में छह पार्षद मनोनीत, स्वायत शासन विभाग ने जारी किया आदेशउदयपुर 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसलूंबर नगर पालिका कांग्रेसी बोर्ड।(फाइल फोटो)राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बीच अब राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को स्वास्थ्य शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर उदयपुर की सलूंबर नगर पालिका में 6 पार्षदों को मनोनीत किया है। इसके बाद अब सलूंबर नगर पालिका में कांग्रेस के बोर्ड को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना है।बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के आदेश अनुसार सलूंबर नगर पालिका में महिपाल जैन, इरशाद मोहम्मद, लक्ष्मी लाल खटीक, प्रवीण शर्मा, रमेश नाथ और धर्मेंद्र सुथार को पार्षद बनाया गया है कहा जा रहा है कि सभी मनोनीत पार्षद सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा के खेमे के हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में भी मीणा के समर्थकों को जगह मिल सकती है।


Source: Dainik Bhaskar June 14, 2021 20:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */