खास बातें राजनाथ सिंह ने सियाचिन का दौरा किया वहां तैनात जवानों से बातचीत की जवानों के माता-पिता को धन्यवाद पत्र भेजने की बात कहीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पदभार संभालने के दो दिन बाद सोमवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा किया और वहां तैनात जवानों से बातचीत की. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 1,100 से अधिक जवान सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने बहादुर सियाचिन योद्धाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर जरूरतें पूरी करने के प्रयासों का पूरी तरह समर्थन करते हैं." बाद में सिंह पाकिस्तान द्वारा किसी तरह की प्रतिकूल स्थिति पैदा करने पर भारत के निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां बदामीबाग कैंट में चिनार कोर के मुख्यालय पहुंचे. सिंह से पहले रक्षा मंत्री रहे शरद पवार, जॉर्ज फर्नांडीज, मुलायम सिंह यादव और निर्मला सीतारमण ने भी सियाचिन का दौरा किया था.
Source: NDTV June 03, 2019 20:03 UTC