राजगांगपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की जांच शुरू - News Summed Up

राजगांगपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की जांच शुरू


संसू, राजगांगपुर : कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण के निर्देशानुसार नगरपालिका की ओर से बाहर राज्यों से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से आने वाले प्रवासी यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। वहीं, बुधवार की शाम को नपा के अधिकारियों ने राजगांगपुर स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही नपा की टीम ने विभिन्न वार्डों में जाकर ऑक्सीमीटर के जरिये लोगों के आक्सीजन लेबल की जांच की। इधर, गुरुवार को सुंदरगढ़ एडीएम विश्वजीत मंहाती ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय कम्यूनिटी में 40 बेड के बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर, मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, नगरपालिका सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने के साथ दुकानदारों समेत लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का परामर्श दिया। साथ ही कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी। इस दौरान नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा सहित राजगांगपुर तहसीलदार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। आरटीओ कार्यालय में सारथी व वाहन सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद : राउरकेला तथा सुंदरगढ़ आरटीओ कार्यालय में कार्य के लिए भीड़ लगने के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए जिलापाल की ओर से दोनों दफ्तरों में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविग लाइसेंस, सारथी सेवा समेत अन्य सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। टैक्स एवं अन्य जरूरी सेवा कार्यालय में जारी रहेगी। सुंदरगढ़ एवं राउरकेला आरटीओ कार्यालय में विभिन्न काम के लिए लोगों के आने व भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण बढ़ने की शिकायत के बाद जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने गुरुवार को यह निर्देश जारी किए हैं। जिलापाल की ओर से परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव के आदेश का हवाला देते हुए सुंदरगढ़ एवं राउरकेला परिवहन विभाग को सारथी एवं वाहन संबंधित सेवा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया है। 30 अप्रैल से वाहनों का पंजीकरण, मोटर वाहन टैक्स लेने, एक्सेप्टेंस आफ रोड के अलावा सभी कार्य को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 29, 2021 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */