रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- क्या सोनिया या राहुल गांधी ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा की प्रशंसा की? मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर आपत्ति को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रसाद ने कहा है कि क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की प्रशंसा की है? नई दिल्ली, एजेंसी। गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने पर सियासत गर्मा गई है। मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर आपत्ति को लेकर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की प्रशंसा की है? सरदार पटेल के नाम पर मत मांगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं। गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी।दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ? जान लें, सरदार पटेल का नाम मिटा न तो नरेंद्र मोदी बड़े हो सकते और न ही सरदार पटेल की अमर ख्याति छोटी होगी। और देश के राष्ट्रपति ने ऐतराज क्यों नही किया?
Source: Dainik Jagran February 24, 2021 12:22 UTC