रविवार को ये 5 काम कभी नहीं करें, मानते हैं बहुत अशुभ - News Summed Up

रविवार को ये 5 काम कभी नहीं करें, मानते हैं बहुत अशुभ


1 /6 इन कार्यों से सूर्य होते हैं कमजोर, आती है परेशानीयह तो हम सभी जानते हैं क‍ि ज्‍योतिषशास्‍त्र में हर द‍िन के लिए अलग-अलग मान्‍यताएं बताई गयी हैं। क्‍योंक‍ि हर द‍िन क‍िसी न क‍िसी ग्रह से संबंधित है। इसलिए इसके मुताबिक कुछ न‍ियम भी बताए गये हैं। ताकि व्‍यक्ति इन न‍ियमों और मान्‍यताओं का पालन करके ग्रह दोष से राहत पा सके। ऐसे ही कुछ न‍ियम रव‍िवार जो कि सूर्यदेव का द‍िन है। इसके लिए भी बनाए गये हैं। मान्‍यता है कि अगर इनका उल्‍लंघन क‍िया जाए तो सूर्य देवता नाराज हो जाते हैं और जातक को तमाम तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रहों के राजा सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रव‍िवार के द‍िन भूले से भी ये 5 काम नहीं करने चाहिए।


Source: Navbharat Times May 30, 2020 14:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */