फैन ने पूछा कुत्ते नाम क्यों रखा गोवा? रतन टाटा के इस कुत्ते का नाम गोवा सुनकर लोग हैरान हो गए। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। एक फैन ने आखिरकार रतन टाटा से इस बारे में पूछ ही लिया। उसने उनसे पूछा कि उन्होंने (रतन टाटा) अपने कुत्ते का नाम आखिर गोवा क्यों रखा? ...तो इसलिए रतन टाटा ने कुत्ते का नाम रखा गोवा फैन के सवाल पर रतन टाटा ने दिलचस्प कहानी बताई। उन्होंने बताया कि वह गोवा गए थे। उन्हें वहां एक एक कुत्ते का बच्चा सड़क पर घूमते हुए मिला। वह उसे अपने साथ गोवा से बॉम्बे हाउस ले आए। उसे वह गोवा से लाए थे इसलिए उसका नाम गोवा रख दिया। कहा जाता है कि गोवा रतन टाटा का पसंदीदा कुत्ता है।कुत्तों के लिए रतन टाटा ने बनवाया बॉम्बे हाउस में घर टाटा ग्रुप के मुंबई में मौजूद हेडक्वॉर्टर बॉम्बे हाउस में 'केनेल' या 'कुत्तों का घर' है। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का कुत्तों के साथ लगाव कोई छिपी बात नहीं है और इसी वजह से बॉम्बे हाउस कई वर्षों से बहुत से आवारा कुत्तों के रहने का ठिकाना है। बॉम्बे हाउस में इनके लिए अलग से कमरा है।मर चुके डॉग को किया था याद रतन टाटा का डॉग लव उनके इंस्टाग्राम पर साफ झलकता है। वह आए दिन उनके साथ या अकेले तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। रतन टाटा ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर, मर चुके कुत्ते टिटो को उनके चौदवें जन्मदिन पर याद किया था। उन्होंने कुत्तों को बचाने लिए लोगों से अनुरोध भी किया था।रतन टाटा ने कुत्तों के लिए ऐसा बनवाया है घर केनेल का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें कुत्ते अपनी मर्जी से कभी भी आ सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं। इसमें उनके लिए खिलौनों, डॉग बिस्किट और ताज होटल की किचन से प्रतिदिन आने वाले उबले हुए मीट की भी व्यवस्था है।
Source: Navbharat Times November 20, 2020 05:10 UTC