3 /7 राजसी मूंछजिन पुरुषों की मूंछें नुकीला ऊपर की ओर उठी हुई होती हैं लंबी होती हैं ऐसी मूंछों को राजसी मूंछ कहा जाता है। यानी पहले के जमाने में राजा ऐसी मूंछें रखा करते थे। आजकल भी कुछ युवा फैशन भी ऐसी मूंछ रखने लगे हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बेहत साहसी, निडर और बहादुर होते हैं। इन्हें किसी की कोई बात डरा नहीं पाती। इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्द ही आ जाता है। इन्हें अपना जीवन विलासिता के साथ जीना अच्छा लगता है और ये अपनी पत्नी को भी रानी बनाकर रखते हैं।
Source: Navbharat Times September 14, 2020 10:41 UTC