रणवीर की दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक से खींचा सबका ध्यान, ब्लैक में दिखाया जलवा - News Summed Up

रणवीर की दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक से खींचा सबका ध्यान, ब्लैक में दिखाया जलवा


रणवीर की दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक से खींचा सबका ध्यान, ब्लैक में दिखाया जलवामुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ख़बरों की जैसे महारानी हैं। रणवीर सिंह से शादी के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच बुधवार को जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं तो उनका टशन और स्टाइल देखने लायक रहा, जो आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं।दरअसल दीपिका बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी हाइट भी काफी अच्छी है और ऐसे में उनकी पर्सनॉलिटी पर किसी भी तरह का आउटफिट खिलता है। जैसे इस ब्लैक ड्रेस में भी आप देख सकते हैं वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। दीपिका पर ब्लैक काफी खिल भी रहा है। आप देख सकते हैं ड्रेस के अलावा चश्मे से लेकर बूट्स ही नहीं उन्होंने जैकेट भी ब्लैक ही कैरी किया है।यह भी पढ़ें: इस आलिशान से घर में रहते हैं रितिक रोशन, तस्वीरें देखकर आप कहेंगे- Wowगौरतलब है कि रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सोमवार को फिल्म को लेकर एक जबर्दस्त सक्सेस पार्टी भी हुई। उस पार्टी में भी दीपिका की मौजूदगी बेहद ख़ास रही। दीपिका जहां होती हैं वो चर्चा में बनी रहती हैं। दीपिका को देखकर एयरपोर्ट पर काफी चहल-पहल बढ़ गयी! बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली दीपिका पादुकोण को पिछले साल आप सबने ‘पद्मावत’ में देखा था। बहरहाल, दीपिका के ड्रेस के अलावा उनका बैग भी ब्लैक कलर का है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं! इस साल दीपिका अब फ़िल्म प्रोडक्शन में भी उतर रही हैं। गुलज़ार की डायरेक्टर बेटी मेघना की आने वाली फ़िल्म ‘छपाक’ में दीपिका हीरोइन और प्रोड्यूसर दोनों ही रूप में जुड़ी हैं। यह फ़िल्म एसिड अटैक सर्वाइवल लक्ष्मी की जीवन पर आधारित होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग भी वो जल्द शुरू करने वाली हैं।यह भी पढ़ें: संघर्ष में तप कर बनाई है ये पहचान, इशारे पर नाचता है बॉलीवुडबहरहाल, इन तस्वीरों में दीपिका के चेहरे की चमक, कॉन्फिडेंट और उनकी ख़ुशी देखने लायक है! Posted By: Hirendra J


Source: Dainik Jagran January 09, 2019 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */