Shareअब आर्थिक तौर पर भी 10 फ़ीसदी आरक्षण होगा. बताया कि इस आरक्षण के फायदे उनको मिलेंगे सरकार की इस तैयारी में दो खास बातें ध्यान देने लायक हैं. पहली बात तो ये कि आरक्षण अभी तक दिए जा रहे 50 फ़ीसदी आरक्षण से अलग होगा. ये बीजेपी के हाल-हाल के रुख से अलग है जब वो कई समूहों के आरक्षण मांगने पर 50 फ़ीसदी की सीमा की याद दिलाया करती थी. कहा कि 10 फीसदी के इस कोटे में मुसलमान और ईसाई गरीब भी शामिल होंगे.
Source: NDTV January 07, 2019 15:56 UTC