रंगे हाथों गिरफ्तार: जोधपुर में कनिष्ठ सहायक 7700 रुपए की घूस लेते पकड़ा गया, नरेगा में मेहनताना देने के बदले 50 प्रतिशत रिश्वत मांगी - News Summed Up

रंगे हाथों गिरफ्तार: जोधपुर में कनिष्ठ सहायक 7700 रुपए की घूस लेते पकड़ा गया, नरेगा में मेहनताना देने के बदले 50 प्रतिशत रिश्वत मांगी


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurIn Jodhpur, A Junior Assistant Was Caught Taking A Bribe Of 77 Hundred Rupees, In The NREGA, He Demanded 50 Percent Bribe In Lieu Of The Civil Servant. रंगे हाथों गिरफ्तार: जोधपुर में कनिष्ठ सहायक 7700 रुपए की घूस लेते पकड़ा गया, नरेगा में मेहनताना देने के बदले 50 प्रतिशत रिश्वत मांगीजोधपुर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जालोर जिले में ग्राम पंचायत वाडा भाडवी पंचायत समिति भीनमाल के कनिष्ठ सहायक को 7700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसने यह रिश्वत राशि नरेगा में एक श्रमिक के जॉब कार्ड को निरंतर चालू रखने और श्रम कार्य के भुगतान की एवज में 50 प्रतिशत के हिसाब से मांगी थी।एसीबी के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि वाडा भाडवी ग्राम पंचायत के बाबूलाल की शिकायत पर ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ सहायक बाबूलाल को 77 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उससे रिश्वत राशि भी बरामद की गई है। बाबूलाल बिश्नोई व उसकी पत्नी ने नरेगा रोजगार योजना में 100 दिन कार्य किया था। इसके बदले खाते में 15410 रुपए पारिश्रमिक जमा है।ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक बाबूलाल चौधरी ने पचास प्रतिशत के हिसाब से 77 सौ रुपए रिश्वत मांगी। साथ ही दोनों के जॉब कार्ड निरन्तर नरेगा कार्य में चालू रखने का भरोसा दिलाया था। पीड़ित बाबूलाल बिश्नोई ने 2 नवम्बर को एसीबी की जालोर चौकी में शिकायत की थी। 3 नवम्बर को गोपनीय सत्यापन कराए जाने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।इस बीच बुधवार को परिवादी रिश्वत राशि देने के लिए ग्राम पंचायत वाडा भाडवी कार्यालय पहुंचा, जहां मौजूद कनिष्ठ सहायक को उसने 7700 रुपए दे दिए। तभी इशारा मिलते ही जालोर एसीबी के उपाधीक्षक अन्नराजसिंह, वरिष्ठ सहायक अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, सुखाराम, ठाकराराम, भवानीसिंह, कालूराम, आदूराम, गुलाबसिंह व रणवीर मनावत ने दबिश दी और कनिष्ठ सहायक बाबूलाल चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 13:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...