40 हजार करोड़ रु. की लागत का यह प्रोजेक्ट, सभी मौसमों में देश की घाटी से कनेक्टिविटी हो जाएगी111 किमी लंबे इस रेल रूट पर 37 टनल और 27 ब्रिज हैं, इसमें विश्व का सबसे लंबा रेल ब्रिज भी शामिलDainik Bhaskar Jun 30, 2019, 03:08 PM ISTश्रीनगर. भारत सरकार का कहना है कि रेलवे के जरिए कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम 2023 तक पूरा हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट कश्मीर घाटी के विकास की आधारशिला है। सरकार के मुताबिक, 40 हजार करोड़ रु. की लागत के इस प्रोजेक्ट से सभी मौसमों में रेलवे की कनेक्टिविटी हो जाएगी।6 किमी लंबी कटरा-बनिहाल टनल तैयार
Source: Dainik Bhaskar June 30, 2019 09:37 UTC