योगी ने कालनेमि का जिक्र कर साधा निशानासीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे तमाम कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे. योगी को लेकर कहा- कालनेमि तो वही सिद्ध होते हैंकालनेमि का मतलब है कि जो जो नहीं है, वो बनके दिखाए. कोई व्यक्ति एक समय एक ही चीज हो सकता है, दो चीजें तो नहीं हो सकता है. शंकराचार्य में कौन सी संधि, इस बात का भी ज्ञान नहींमोदी-योगी के मित्र पर जगद्गुरु ने कहा कि मैं किसी का मित्र नहीं हूं. डिप्टी सीएम के बयान के बाद यह चर्चा है कि वसंत पंचमी के दिन स्नान के बाद शंकराचार्य अपना धरना समाप्त करें.
Source: NDTV January 22, 2026 20:01 UTC