योगी के कालनेमि वाले बयान से और बढ़ा मामला, NDTV पर अविमुक्तेश्वरानंद और रामभद्राचार्य में तीखी बहस - News Summed Up

योगी के कालनेमि वाले बयान से और बढ़ा मामला, NDTV पर अविमुक्तेश्वरानंद और रामभद्राचार्य में तीखी बहस


योगी ने कालनेमि का जिक्र कर साधा निशानासीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे तमाम कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे. योगी को लेकर कहा- कालनेमि तो वही सिद्ध होते हैंकालनेमि का मतलब है कि जो जो नहीं है, वो बनके दिखाए. कोई व्यक्ति एक समय एक ही चीज हो सकता है, दो चीजें तो नहीं हो सकता है. शंकराचार्य में कौन सी संधि, इस बात का भी ज्ञान नहींमोदी-योगी के मित्र पर जगद्गुरु ने कहा कि मैं किसी का मित्र नहीं हूं. डिप्टी सीएम के बयान के बाद यह चर्चा है कि वसंत पंचमी के दिन स्नान के बाद शंकराचार्य अपना धरना समाप्त करें.


Source: NDTV January 22, 2026 20:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */