ये हैं 2020 के सबसे बेकार Passwords, इसलिए ऐसे पासवर्ड से रहना बचकर - News Summed Up

ये हैं 2020 के सबसे बेकार Passwords, इसलिए ऐसे पासवर्ड से रहना बचकर


जिंदगी कॉम्प्लिकेटेड हो जाए तो आदमी परेशान हो जाता है। लेकिन अगर पासवर्ड सिम्पल हो जाए तो भैया जिंदगी में भूचाल आ सकता है! इसलिए लाइफ को भले ही सरल रखें। लेकिन पासवर्ड को जरूर कॉम्प्लिकेटेड बनाए। क्योंकि डिजिटल वर्ल्ड में सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूज करने से लेकर झट से पेयमेंट करने तक के लिए जरूरत एक पासवर्ड की होती है। अगर वही कमजोर होगा तो आपका डेटा और पैसा दोनों असुरक्षित रहेंगे। इसलिए किसी मजबूत ताले की तरह अपने पासवर्ड को भी मजबूती दीजिए। बाकी साल 2020 के सबसे बेकार पासवर्ड की लिस्ट आ चुकी है। इसे गौर से देखिए और समझिए कि पासवर्ड कैसा नहीं होना चाहिए।सबसे बेकार पासवर्ड है 123456पासवर्ड मैनेजर कंपनी NordPass ने 2020 में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए सबसे बेकार पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। कंपनी ने बताया कि लोगों ने 123456 का इस्तेमाल पासवर्ड तौर पर बहुत किया, जो सबसे ज्यादा Unsafe पासवर्ड है। इसके बाद 123456789 का नंबर आता है। NordPass ने बताया कि कोई भी इन पासवर्ड्स का अंदाजा आसानी से लगा सकता है और आपका डेटा चुरा सकता है।इन्हें गलती से भी पासवर्ड मत बनानानंबर वाले पासवर्ड्स के अलावा भी लोग बहुत आसान से पासवर्ड लगाते हैं। कंपनी ने कहा, ‘लोग picture1, password, 12345678, 111111, 123123, 12345, 1234567890, senha, 1234567, qwerty, abc123, Million2, 000000, 1234, iloveyou, aaron431, password1 और qqww1122 जैसे पासवर्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं।’Pokemon फैन तो नहीं? अलग-अलग कैटगरी की बात करें तो किसी इंसान के नाम पर aaron431 पासवर्ड का यूज बहुतों ने किया। जबकि खाने के नाम पर chocolate शब्द को खूब पासवर्ड बनाया गया। बाकी कई लोगों ने Iloveyou और pokemon को भी पासवर्ड बनाया। तो भैया… अगर आपका पासवर्ड इस लिस्ट में है तो बिना देर किए उसे बदल डालें। और हां, अगर आर्टिकल पढ़ने के बाद एहसास हो रहा है कि आपका पासवर्ड सिम्पल सा है तो भी उसे फोरन चेंज करें।


Source: Navbharat Times November 20, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...