ये जूते कोरोना से बचा सकते हैं, पता है कैसे? - News Summed Up

ये जूते कोरोना से बचा सकते हैं, पता है कैसे?


जूते पहने हुए कितना वक्त हो गया? सही बात है… जब घर से ही नहीं निकलना तो जूते क्या पहनने! लेकिन अब धीरे-धीरे कई देशों में लॉकडाउन खोला जा रहा है। पब्लिक सड़कों पर दिखने लगी है। जब रोमानिया में तकरीबन दो महीनों के लॉकडाउन के बाद ढील दी गई तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। ऐसे में एक शू मेकर ने ऐसे जूते बना डाले जिन्हें पहनने के बाद लोग दूर-दूर ही रहते हैं।39 साल से बना रहे हैं जूते‘रॉयटर्स’ की एक खबर के मुताबिक, क्लूज के ट्रांसिल्वेनिया शहर के ग्रिगोर लुप ने इन जूतों को डिजाइन किया है, जो बीते 39 साल से लेदर से जूते बनाने का काम कर रहे हैं। ग्रिगोर बताते हैं कि एक दिन जब वो बाजार गए, तो उन्होंने देखा लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहे थे। तभी उन्होंने इन लंबी चोंच वाले जूतों को बनाने का फैसला किया।एक जोड़ी बनते हैं इतने मेंइन जूतों को पहनने वाले जब आमने सामने खड़े होते हैं, तो उनके बीच करीब डेढ़ मीटर का फासला रहता है। उन्होंने बताया कि एक जोड़ी जूते बनाने में दो दिन और 115 डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब साढ़े आठ हजार रुपये) लगते हैं। 55 वर्षीय लुप ने 16 साल की उम्र में जूते बनाने का काम शुरू किया था।कोरोना के 20 हजार मामलेग्रिगोर लुप ने साल 2001 में अपनी नई दुकान खोली थी, जिसमें वो इन जूतों को बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 75 नंबर (यूरोपीय साइज) के ऐसे जूते बनाने के पांच आर्डर मिले हैं। बता दें, रोमानिया में अब तक करीब 20 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि करीब 1250 लोगों की मौत हो चुकी है।


Source: Navbharat Times June 01, 2020 07:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */