संक्षेप: यूपी की मतदाता सूची से 2.89 करोड़ लोगों के नाम हटाए गए हैं। पहले 15.44 करोड़ वोटर थे और अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं। यानी 18.71 प्रतिशत लोगों के नाम कटे हैं। कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम लोगों के नाम सूची से बाहर हुए हैं। यहाँ बीएलओ की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।यूपी की मतदाता सूची से 2.89 करोड़ लोगों के नाम हटाए गए हैं। पहले 15.44 करोड़ वोटर थे और अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं। यानी 18.71 प्रतिशत लोगों के नाम कटे हैं। कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम लोगों के नाम सूची से बाहर हुए हैं। यहाँ बीएलओ की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आयोग की गोपनीय समीक्षा में सामने आया है की बड़ी संख्या फॉर्म बिना फोटो और मतदाता फॉर्म जमा किए गए हैं।प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨आशंका जताई जा रही है कि यहाँ बीएलओ ने अपने स्तर से ही फॉर्म जमा कर दिए। ललितपुर में 9.95 प्रतिशत लोगों के नाम कटे हैं। ऐसे ही पीलीभीत, अमरोहा, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर और अम्बेडकरनगर में 10.78 से 13.85 प्रतिशत नाम ही कटे हैं। आयोग की जाँच के बाद मृतक, अनुपस्थित और स्थान्तरित वोटर हटेंगे। वहीं सही नाम जोड़ें जाएँगे।- एसआईआर में नाम कटने वाले मतदाता - 2.89 करोड़- महिला मतदाताओं के नाम कटे - 1.54 करोड़- पुरुष मतदाताओं के नाम कटे - 1.33 करोड़आज सभी बूथों पर चलेगा विशेष मतदाता अभियान यूपी की ड्राफ्ट मतदाता सूची रविवार को सभी बूथों पर दिखाई जाएगी। जिसमें मृत, अनुपस्थित व अस्थाई मतदाताओं के नाम की सूची भी प्रदर्शित होगी। मौके पर फॉर्म-6, 7 व 8 भरवाने के लिए हेल्प डेस्क मतदाताओं के लिए बनाई जाएगी। मतदाताओं से मौके पर ही फॉर्म भरवाया जाएगा।
Source: NDTV January 18, 2026 15:50 UTC